अजीब बात है हाल पुछने पर भी जुर्माना ?- jokes in hindi
अच्छा फ़ोटो नही आने पर…👇🏼
पहला कसूर “मोबाइल” का,
दूसरा “बैकग्राउंड” का,
तीसरा “खींचने” वाले का होता है..!!
.
.
.
“शक्ल” पर तो शक करना भी गुनाह है..!!
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
रात को पलंग पर पति अपनी लेटी हुई
पत्नी के पास
जाकर उसके कंधे के आस-पास अपना हाथ
लगाता है
इसके बाद कमर के इधर-उधर फिर उसकी कलाई के
पास
फिर गर्दन के पास, इसके बाद पीछे की ओर
अंततः अचानक रुक जाता है… !!
पत्नी: “क्या बात है तुम रुक क्यों गए ?”
.
.
.
पति: “टी.वी का रिमोट ढूंढ
रहा था मिल गया. तू सो जा। 😜
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
मैने पुछा :- ” क्या हाल है ?”
वह बोले :- FINE….!
अजीब बात है , हाल पुछने पर भी जुर्माना ?
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
jokes in hindi
पति :- मुझे निंद नही आ रही है …!
पत्नी :- तो किचन मे जाकर बर्तन साफ कर दो …!
पति :- नींद मे बोल रहा हुँ पगली….! 😜
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
कुछ दोस्त ऐसे है जो घर से बीवी की लात खाकर आते है
और दोस्तो से कहते फिरते है
आज तो लेग पीस खाकर आया हूं 😘😜
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
गंगा जी में वही पाप धुलते हैं..
जो अनजाने में हो जाते हैं,,
जानबूझ कर किये पाप तो..
पुलिस वाले ही धोयेंगे ..
लट्ठ बजाके,, 😜
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
jokes in hindi
मैं देश की एक सौ पैंतीस करोड़ जनता से
पूछना चाहता हूँ कि
क्या तुम्हें कभी कहीं मेरी वाली दिखी क्या
😜😆😜😆
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
चौराहे पर एक भिखारी बैठा रहता है
मैं उसको रोज़ रोटी दे के जाता हूँ
आज मैं उसे रोटी देने गया तो वो मुझको देखकर रोते हुए कहने लगा – भाई मेरी किड्नी ले जा और उसे बेचकर दूसरी शादी कर ले
मगर
अपनी बीवी के हाथ की मोटी मोटी जली रोटी खिलाकर मुझे और कष्ट मत दे 😜😄
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
🎅 सटा क्लॉज एक आदमी ही क्यों है, महिला क्यों नहीं…🤔
क्योंकि कोई भी महिला हर साल एक ही ड्रेस नही पहन सकती…😜
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
किस्मत की बात है यारो , शक्ल ही ऐसी है
कि ऑटो में बैठी लड़की भी मना कर देती है..🙄🙄😟
“”इसे बिठाया तो मैं उतर जाऊंगी”👩
🤔😟🙄
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
अब मैं घर वालों के साथ कोई फ़िल्म
नही देखूँगा
जब भी कोई रोमांटिक सीन आता है
सब लोग मेरी तरफ ऐसे देखते हैं
जैसे इस फ़िल्म का डाइरेक्टर मैं ही हूँ
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
बंता wife को
English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..
बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
.
.
.
.
.
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफूटे….ये रात का बचा हुआ खाना है… दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले।
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
मेरे लिए शादी के दूर दूर से रिश्ते आते हैं..
क्योंकि आस पास वाले मेरी हरकते जानते हैं.😜😝
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
शादी में एक आदमी 4 – 5 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था!!
पप्पू ने पूछा – भाई, साहब मीठा नहीं है क्या??
आदमी – नहीं नहीं, अब ये गुलाब जामुन प्लेट में लुढ़ककर आचार, चटनी में नहीं घुसेंगे!!
बाद में पता चला आदमी इंजीनियर था!!
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
आज सुबह से 70 हिचकी आ चुकी है,
जालिमों याद कर लो, रट्टा तो मत लगाओ…
•┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈••┈✤✤┈•
इस जमाने मे अगर तुम किसी के लिए
गर्दन भी कटवा लोगे ना
तो भी वो कहेगा,
ठीक नहीं कटवाई थोड़ी नीचे से
कटवानी थी..!!😁