थक गई हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते hindi shayari
“पास आकर सभी दूर चले जाते हैं;
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं;
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे;
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं!”
╨─────────━❥╨─────────━❥
वकील बनी बैठी है शादिक़ वो शायद अब…!!
बात बात पे मोहब्बत का सबूत मांगती है…!!
╨─────────━❥╨─────────━❥
वो चूड़ीवाले को शादिक़, पूरी कलाई थमा देती है…!!
जिसकी उंगलिया तक छूने को, तू तरसता है…!!
╨─────────━❥╨─────────━❥
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त
पे हमें…नाज है
चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे
आज है…!!😘😘
╨─────────━❥╨─────────━❥
कौन हूँ मैं…. ऐ जिंदगी तू ही
बता….!!
थक गई हूँ मैं खुद का पता
ढूँढते ढूंढ़ते….?
❤️❤️
╨─────────━❥╨─────────━❥
होठों की भी क्या मज़बूरी रहती
है….??
सब कुछ कहकर बात अधूरी रहती है
❤️❤️
╨─────────━❥╨─────────━❥
“रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने;
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने;
हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो;
अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने।
╨─────────━❥╨─────────━❥
💞पकार लीजिए प्यार से हमें,
हम दौड़े चले आयेंगे..!!
आपका दिल ही तो है मेरा आशियाना,
इसे छोड़ कर अब और कहाँ जायेंगे💞
╨─────────━❥╨─────────━❥
hindi shayari
आँखों की भी क्या मजबूरी है,
पलकें वही झुकाती है
जहाँ,…
इश्क़ होना ज़रूरी है…❤️
╨─────────━❥╨─────────━❥
चेहरा देखकर के…क्यों…अपना जवाब रखते हैं
औकात देख करके…क्यों मेरा…हिसाब रखते हैं
पहले तो…टटोलते हैं….जमीर की……जेबें मेरी,
उसके बादमें क्यों आप दिल की किताब रखते..
╨─────────━❥╨─────────━❥
हम तो हँसते है दूसरों को हँसाने के
लिए……!!
बरना दिल पे दर्द तो इतने है की रोया भी नहीं जाता…😔
╨─────────━❥╨─────────━❥
कोई छुपाता है, कोई बताता है,
कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है, प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है,
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है
╨─────────━❥╨─────────━❥
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ.
╨─────────━❥╨─────────━❥
अब तो धड़कनों को भी रास्ता दे
दीजिये हुजूर….🙈
आप तो पूरे दिल पर ही कब्जा किये
बैठे है….❤️
╨─────────━❥╨─────────━❥
नादान हैं वो जो कहते हैं कि
मुहब्बत बर्बाद करती है..
शिद्दत से निभाने वालों को
दुनिया सदियों याद करती है💖💖
Download Desibanta Apps